Monday, 8 January 2018

IPS Academy hold Condolence Meeting for DPS Indore Bus Accident

डीपीएस इंदौर के बस दुर्घटना में दिवंगत बच्चो को हमारी अश्रपूर्ण श्रद्धांजलि । आय पी एस एकेडेमी के अध्यक्ष वास्तुविद अचल चौधरी जी ने कहा हमारी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना हैं की दिवंगत बच्चो की आत्मा को शांति व शोक संतृप्त परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे | इस अवसर पर प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई जिसमे प्राचार्य डॉ जी व्ही कुलकर्णी, रजिस्ट्रार श्री  रवि सक्सेना , ट्रांसपोर्ट इंचार्ज श्री राजेंद्र जाधव सहित , विभागों के निदेशक, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, समस्त ड्राइवर और कंडक्टर्स , कर्मचारीगण , विद्यार्थीगण शोक सभा में सम्मिलित हुए ।