सक्षम बेटी सक्षम देश आज की आवश्यकता - श्री अचल चौधरी
युवतियों का सक्षमीकरण आज की महती आवशयकता है , समाज में अगर लड़कियां आगे बढ़ेगी हो राष्ट्र स्वयं आगे बढ़ेगा, उक्त उद्गार भारतीय जैन संगठना एवं इंदौर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "युवतियों का सक्षमीकरण " कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए आईपीएस के अध्यक्ष वास्तुविद एवं शिक्षाविद श्री अचल चौधरी जी ने व्यक्त किये । आपने भारतीय जैन संगठना की प्रशंसा करते हुए कहा की ये संगठन बगैर किसी नाम की अपेक्षा के, निस्वार्थ रूप में सामाजिक काम सम्पूर्ण देश में सभी वर्गों के लिए कर रहा हैं ।
श्री अचल चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा की जल्द ही युवतियों के सक्षमीकरण के लिए वृहद्द स्तर कार्यक्रम की योजना बनाई गई हैं | कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर सु श्री अमिता जैन ने बताया की जैसे जैसे तकनीकी का विस्तार हो रहा हैं हमारे सामने रोज चुनौतियां आ रही हैं ऐसे जटिल समय में हमारी बेटियों को सही निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए और यही इसी कार्यक्रम का उद्देश्य हैं । कार्यक्रम को राज्य अध्यक्ष डॉ शरद दोषी ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में स्वागत उद्भोदयं संयोजक पंकज जैन धार ने दिया, सफल सञ्चालन सु श्री साशा जैन ने किया एवं आभार डॉ अमिता जैन ने माना । इस अवसर पर श्री वीरेंदर नाहर , श्री दिलीप दोषि एवं मध्यप्रदेश की विभिन्न शहरों से प्रशिक्षण हेतु महिलाये उपस्थित थी ।
No comments:
Post a Comment