Monday, 20 August 2018

The KKC-Friendly family has given Music-Service-Sahara Honors to 111 talents selected from different regions. This occasion was awarded to international chess player Mr. Akshat ji Khampriya. Mr. Akshat ji has illuminated the country's name by winning many of the chess tournaments nation and abroad. This event of KKC-Maitri has been recorded in the "Golden Book of World Records". Very much congratulations to Mr. Akshat ji

12 अगस्त 2018 को केकेसी-मैत्री परिवार ने अलग अलग क्षेत्रों से चुने गए 111 विभूतियों को संगीत-सेवा-सहारा सम्मान प्रदान किया । इस अवसर अंतराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी श्री अक्षत जी खम्परिया सम्मानित किया गया। श्री अक्षत जी ने देश-विदेश में शतरंज के अनेक टूर्नामेंट जीतकर देश का नाम रोशन किया है। केकेसी-मैत्री का यह आयोजन "गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में दर्ज किया गया है। श्री अक्षत जी  को बहुत बहुत बधाइयाँ।

Chairman, architect, Mr. Achalji Chaudhary was honored for his outstanding work in the field of architecture and education.


12 अगस्त 2018 को केकेसी-मैत्री परिवार ने अलग अलग क्षेत्रों से चुने गए 111 विभूतियों को संगीत-सेवा-सहारा सम्मान प्रदान किया । इस अवसर पर आई पी एस अकादमी, इंदौर के अध्यक्ष वास्तुविद श्री अचल जी चौधरी को वास्तुकला एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। केकेसी-मैत्री का यह आयोजन "गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में दर्ज किया गया है। श्री अचल सर को बहुत बहुत बधाइयाँ।