Monday, 20 August 2018

Chairman, architect, Mr. Achalji Chaudhary was honored for his outstanding work in the field of architecture and education.


12 अगस्त 2018 को केकेसी-मैत्री परिवार ने अलग अलग क्षेत्रों से चुने गए 111 विभूतियों को संगीत-सेवा-सहारा सम्मान प्रदान किया । इस अवसर पर आई पी एस अकादमी, इंदौर के अध्यक्ष वास्तुविद श्री अचल जी चौधरी को वास्तुकला एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। केकेसी-मैत्री का यह आयोजन "गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में दर्ज किया गया है। श्री अचल सर को बहुत बहुत बधाइयाँ।

No comments:

Post a Comment