Friday, 14 September 2018

Hindi Diwas Celebrated 14-9-2018

आज दिनांक १४/९/२०१८ को आय पी एस एकेडेमी में हिंदी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया  । इस अवसर पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ मंगला जैन ने किया । अतिथियों का स्वागत डॉ ममता गोखे तथा प्रोफेसर ज्योति जायसवाल ने किया । विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी माथुर ने हिंदी का महत्त्व बताया । धन्यवाद  एवं आभार प्रोफेसर अलका सक्सेना ने माना । प्रतियोगिता में  सभी संकाय के लगभग ८० से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया ।  जिसमे प्रथम स्थान पर देवरत सेंगर तथा द्वितीय स्थान पर ऋषिकेश रहे  । मुख्य अतिथि के रूप में फाइन आर्ट्स के डायरेक्टर अमित गंजू  , निर्णायक  डॉक्टर  रागिनी सिंह  प्रोफेसर अरविन्द जोशी थे  । विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया एवं अतिथियों  को  स्मृति चिन्ह भेट किये गए ।
























































No comments:

Post a Comment